Rauvolfia serpentina ( Sarpagandha plants )सर्पगंधा


 सर्पगंधा
सर्पगंधा एक बहु वर्षीय, अरोमिल, सदाहरित झाड़ी है। इसका पौधा 45 से 85 सेंटीमीटर तक ऊंचा होता है। पत्ती: पौधे की ऊपरी भाग में पत्तियां अधिक व निचले भाग में कम होता है।  इसकी लंबाई 8 से 16 सेंटीमीटर तथा चौड़ाई 3.5 से 6.5 सेंटीमीटर होती है। पुष्प: पुष्प एक पुष्पगुच्छ के रूप में मुख्य तना एवं शाखाओं के अग्रभाग में उगता है। फल: यह अष्ठिल, अंडाकार या कुछ चपटे होते हैं। फल में एक या दो बीज होते हैं। जड़: सर्पगंधा की जड़े झगड़ा जड़ का रूप लिए होती है, क्योंकि मुख्य जड़ जमीन में सीधे बढ़ती है तथा इससे कई रेशेनुमा जड़े निकलती हैं। मुख्य जड़ 25-40 सेंटीमीटर लंबी एवं 1.0-2.0 सेंटीमीटर व्यास व्यास युक्त होती है।

Post a Comment

0 Comments

Rauvolfia serpentina ( Sarpagandha plants )सर्पगंधा